Xiaomi YU7 ने तोड़ा रिकॉर्ड 3 मिनट में 2 लाख बुकिंग, 835 किमी रेंज के साथ धमाका

शाओमी की नई इलेक्ट्रिक SUV YU7 ने चीन में लॉन्च होते ही 3 मिनट में 2 लाख बुकिंग्स हासिल की। 835 किमी रेंज और टेस्ला मॉडल Y से कम कीमत के साथ यह बाजार में छा रही है।

Share This Article:

नई दिल्ली: अपने इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाने वाली शाओमी ने इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में धमाकेदार इंट्री की है। कंपनी की SU7 इलेक्ट्रिक सेडान ने पहले ही बाजार में तहलका मचा दिया था, और अब इसने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV, YU7, को लॉन्च कर दिया है । फिलहाल यह गाड़ी केवल चीन में उपलब्ध है, जहां इसकी जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है।
YU7 की कीमतें इसके तीन वैरिएंट्स के आधार पर तय की गई हैं बेस मॉडल की कीमत CNY 253,500 (लगभग 30.25 लाख रुपये) प्रो मॉडल की कीमत CNY 279,900 ( करीब 33.4 लाख रुपये) टॉप मॉडल मैक्स की कीमत CNY 329,900 (लगभग 39.37 लाख रुपये) है। खास बात यह है कि यह टेस्ला मॉडल Y से CNY 10,000 (लगभग 1.2 लाख रुपये) सस्ती है। YU7 की बुकिंग CNY 20,000 (लगभग 2.4 लाख रुपये) के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हुई, और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। 

3 मिनट में बिकी 2 लाख कार्स
मात्र 3 मिनट में 2 लाख बुकिंग्स और पहले घंटे में 3 लाख बुकिंग्स दर्ज की गईं। तुलना करें तो शाओमी की SU7 सेडान को पहले 27 मिनट में 50,000 और 24 घंटे में 90,000 बुकिंग्स मिली थी। मौजूदा समय तक SU7 की 2.58 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। 

शाओमी YU7 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 
YU7 को तीन वैरिएंट्स है- स्टैंडर्ड, प्रो, और मैक्स में पेश किया गया है। स्टैंडर्ड वैरिएंट यह रियर- व्हील ड्राइव (RWD) कॉन्फिगरेशन के साथ आता है और इसमें 96.3 kWh की LFP बैटरी है, जो 835 किलोमीटर की शानदार रेंज देती है। इसकी सिंगल रियर मोटर 320 PS की पावर जनरेट करती है।
प्रो वैरिएंट यह ऑल- व्हील ड्राइव (AWD) कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है और इसमें स्टैंडर्ड वैरिएंट जैसी ही 96.3 kWh बैटरी है। डुअल मोटर सेटअप के साथ यह 496 PS की कंबाइंड पावर देता है, और इसकी रेंज 770 किलोमीटर है। मैक्स वैरिएंट टॉप मॉडल AWD कॉन्फिगरेशन के साथ आता है और इसमें 101.7 kWh की NCM बैटरी है। 
डुअल मोटर्स 690 PS की कंबाइंड पावर जनरेट करते हैं। रेंज 760 किलोमीटर है और टॉप स्पीड 253 किमी/ घंटा है। बता दें, यह 0 से 100 किमी/ घंटा की रफ्तार सिर्फ 3.23 सेकंड में पकड़ लेता है, जो टेस्ला मॉडल Y से बेहतर प्रदर्शन है।

NewG Network

contact@newgindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें

कैटेगरीज़

हम वह खबरची हैं, जो खबरों के साथ खबरों की भी खबर रखते हैं। हम NewG हैं, जहां खबर बिना शोरगुल के है। यहां news, without noise लिखी-कही जाती है। विचार हममें भरपूर है, लेकिन विचारधारा से कोई खास इत्तेफाक नहीं। बात हम वही करते हैं, जो सही है। जो सत्य से परामुख है, वह हमें स्वीकार नहीं। यही हमारा अनुशासन है, साधन और साध्य भी। अंगद पांव इसी पर जमा रखे हैं। डिगना एकदम भी गवारा नहीं। ब्रीफ में यही हमारा about us है।

©2025 NewG India. All rights reserved.

Contact Us  |  Privacy Policy  |  Terms of Use