Nothing Headphone 1 Launched: भारत में प्रीमियम ऑडियो की नई चुनौती, जानें कीमत और फीचर्स

नथिंग हेडफोन 1, 21,990 रुपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च, 40mm ड्राइवर्स, 42dB ANC और 80 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। 15 जुलाई से फ्लिपकार्ट, विजय सेल्स आदि पर उपलब्ध, पहले दिन 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

Share This Article:

नई दिल्ली: लंदन बेस्ड टेक ब्रांड नथिंग ने भारत में अपना पहला ओवर-ईयर हेडफोन, नथिंग हेडफोन 1, लॉन्च किया है, जो Sony और JBL जैसे प्रीमियम हेडफोन्स को टक्कर देने के लिए तैयार है। अपनी ट्रांसपेरेंट डिजाइन और शानदार साउंड क्वालिटी के साथ, यह हेडफोन 80 घंटे तक की बैटरी लाइफ और उन्नत फीचर्स के साथ आता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और उपलब्धता के बारे में।

नथिंग हेडफोन 1 की कीमत और उपलब्धता
नथिंग हेडफोन 1 की भारत में कीमत 21,990 रुपये तय की गई है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत 15 जुलाई 2025 को पहले दिन इसे 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह हेडफोन ब्लैक और व्हाइट रंगों में उपलब्ध होगा और फ्लिपकार्ट, फ्लिपकार्ट मिनट्स, विजय सेल्स, क्रोमा, मिंत्रा, और अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मिलेगा।

नथिंग हेडफोन 1 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
नथिंग हेडफोन 1 में 40mm डायनामिक ड्राइवर्स हैं, जिन्हें ब्रिटिश ऑडियो ब्रांड KEF ने ट्यून किया है, जिससे बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिलती है। यह 42dB तक की हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) और ट्रांसपेरेंसी मोड को संभालता है। ऐसे में बाहर की आवाजे सुनी जा सकती है। वहीं, डिजाइन में नथिंग की सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट स्टाइल कायम है, जिसमें स्क्वायरल-शेप्ड ईयरकप्स और एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ PU मेमोरी फोम कुशन्स हैं, जो लंबे समय तक आरामदायक अनुभव देते हैं।

इसमें टच कंट्रोल्स की जगह फिजिकल बटन्स दिए गए हैं
रोलर बटन से वॉल्यूम और प्ले/पॉज़ कंट्रोल, पैडल बटन से ट्रैक चेंज, और एक अलग बटन से ANC मोड स्विच या AI फीचर्स जैसे न्यूज रिपोर्टर एक्टिवेट किए जा सकते हैं। हेडफोन ब्लूटूथ 5.3, AAC, SBC, और LDAC कोडेक को सपोर्ट करता है, साथ ही डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी और 3.5mm ऑडियो जैक का विकल्प भी देता है। यह Android 5.1 और iOS 13 या उससे ऊपर के डिवाइस के साथ कम्पैटिबल है।
हेडफोन में 1040mAh की बैटरी है, जो USB-C चार्जिंग के जरिए 2 घंटे में फुल चार्ज होती है। कंपनी का दावा है कि ANC बंद होने पर यह 80 घंटे (AAC) या 54 घंटे (LDAC) और ANC चालू होने पर 30-35 घंटे तक चल सकता है। 5 मिनट की क्विक चार्जिंग से 2.4 घंटे का प्लेबैक मिलता है। इसका वज़न 329 ग्राम है, और यह एक सॉफ्ट-शेल ट्रैवल केस के साथ आता है। 

खासियत

  • • KEF-ट्यून साउंड के साथ 40mm ड्राइवर्स और स्पैटियल ऑडियो सपोर्ट।   
  • • ट्रांसपेरेंट डिजाइन, फिजिकल कंट्रोल्स, और 42dB ANC।   
  • • 80 घंटे तक की बैटरी लाइफ और डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी।   
  • • नथिंग X ऐप के जरिए कस्टमाइजेशन और AI फीचर्स। 

नथिंग हेडफोन 1 अपने अनोखे डिजाइन, दमदार ऑडियो, और किफायती कीमत के साथ प्रीमियम हेडफोन मार्केट में Sony और Bose जैसे ब्रैंड्स को कड़ी टक्कर देने को तैयार है।

NewG Network

contact@newgindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें

कैटेगरीज़

हम वह खबरची हैं, जो खबरों के साथ खबरों की भी खबर रखते हैं। हम NewG हैं, जहां खबर बिना शोरगुल के है। यहां news, without noise लिखी-कही जाती है। विचार हममें भरपूर है, लेकिन विचारधारा से कोई खास इत्तेफाक नहीं। बात हम वही करते हैं, जो सही है। जो सत्य से परामुख है, वह हमें स्वीकार नहीं। यही हमारा अनुशासन है, साधन और साध्य भी। अंगद पांव इसी पर जमा रखे हैं। डिगना एकदम भी गवारा नहीं। ब्रीफ में यही हमारा about us है।

©2025 NewG India. All rights reserved.

Contact Us  |  Privacy Policy  |  Terms of Use