#flood

NewG India

लंगूराही जलप्रपात में अचानक आया सैलाब, 6 बच्चियां बहीं, ग्रामीणों ने सबको निकाला, एक घायल

बिहार के गया स्थित लंगूराही जलप्रपात में रविवार अचानक सैलाब आ गया। अचानक पानी आने से छह बच्चियां बहने लगी। इसको देखकर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी तरह सभी बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उधर, सीतामढ़ी के रास्ते समस्तीपुर तक जाने वाली बागमती नदी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है।
Read more

न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें

कैटेगरीज़

हम वह खबरची हैं, जो खबरों के साथ खबरों की भी खबर रखते हैं। हम NewG हैं, जहां खबर बिना शोरगुल के है। यहां news, without noise लिखी-कही जाती है। विचार हममें भरपूर है, लेकिन विचारधारा से कोई खास इत्तेफाक नहीं। बात हम वही करते हैं, जो सही है। जो सत्य से परामुख है, वह हमें स्वीकार नहीं। यही हमारा अनुशासन है, साधन और साध्य भी। अंगद पांव इसी पर जमा रखे हैं। डिगना एकदम भी गवारा नहीं। ब्रीफ में यही हमारा about us है।

©2025 NewG India. All rights reserved.

Contact Us  |  Privacy Policy  |  Terms of Use