पटना: चर्चित भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह की दूसरी पत्नी बिहार के चुनावी दंगल में उतरेंगी। इसकी पुष्टि उन्होंने एक निजी चैनल के इंटरव्यू में किया। ज्योति सिंह से पूछा गया कि किस दल के टिकट से चुनाव लड़ेंगी तो ज्योति ने कहा की अगर कोई पार्टी टिकट न भी देती है तो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी।
ज्योति सिंह ने अभी यह साफ नहीं किया है कि वो किस विधानसभा से उम्मीदवार होंगी, लेकिन बिहार के सियासी गलियारे में चर्चा यह है कि ज्योति सिंह डेहरी या काराकाट विधानसभा से उम्मीदवार हो सकती है। वहीं, भोजपुरी के स्टार पवन सिंह की उम्मीदवारी की बात करें तो विगत कुछ माह में कई बार अपने स्टेज कार्यक्रमों में यह साफ कर चुके हैं कि वह 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं।
2024 में काराकाट से हार गये थे पवन सिंह
जानकारी के लिए बता दें की ज्योति सिंह के पति पवन सिंह 2024 लोकसभा चुनाव में काराकाट लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार थे और वे चुनाव हार गये । हालांकि, पवन सिंह चुनाव परिणाम दूसरे नंबर पर रहे थे।
कई भोजपुरी अभिनेता है सियासत के हिस्सा
पहले से कई भोजपुरी अभिनेता फिल्म की दुनिया से निकलकर सियासत का हिस्सा बने हैं। इसमें अभिनेता मनोज तिवारी (सांसद, उत्तर पूर्वी दिल्ली), रवि किशन (सांसद गोरखपुर, उत्तर प्रदेश), निरहुआ (पूर्व सांसद, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश) समेत कई ऐसे चेहरे हैं, जो राजनीति में सक्रिय है।