भागलपुर: सख्त सुरक्षा घेरे में रीतलाल यादव को अस्पताल के कैदी वार्ड में लाया गया। जेल से अस्पताल लाने के क्रम में राजद विधायक की कई बार पुलिसकर्मियों से नोकझोंक भी हुई। राजद विधायक का आरोप है कि जेल के अंदर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था। कारा प्रशासन के खराब बर्ताव के कारण अनशन पर बैठ गए थे। जेल प्रशासन ने उन्हें अनशन करने से रोका। उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
उधर, जेल अधिकारियों का कहना है कि राजद विधायक को सारी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। उनके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया गया। बल्कि, विधायक ही कारागार कर्मियों से उलझते रहे। जेल से अस्पताल लाने पर चिकित्सकों का दल उनकी स्वास्थ्य जांच की और कैदी वार्ड में उन्हें शिफ्ट करा दिया गया है।
बता दें कि विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ बिल्डर गौरव कुमार से रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने के गंभीर आरोप हैं। इस मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने उनके आवास पर छापेमारी भी की थी, जिसके दबाव में विधायक 17 अप्रैल को पटना के व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। पहले उन्हें पटना के बेउर जेल में रखा गया था, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बाद में उन्हें भागलपुर की विशेष केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया। फिलहाल, उनका इलाज चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है और स्वास्थ्य को लेकर जेल प्रशासन सतर्क है।