Gautam Gambhir इस खिलाड़ी पर फिर से जताएंगे भरोसा? लॉर्ड्स टेस्ट में मिल सकता है मौका

इंग्लैंड दौरे की शुरुआत भारतीय टीम के लिए खास अच्छी नहीं रही। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। गेंदबाजी और फील्डिंग में कई खामियां नजर आईं, जिनमें सबसे अधिक आलोचना प्रसिद्ध कृष्ण के प्रदर्शन की हुई।

Share This Article:

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा, जिसमें खराब फील्डिंग और ढीली गेंदबाजी प्रमुख कारण रही। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में उतरी टीम इंडिया (Team India) इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाई।
इस हार के बाद जिस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा, वह थे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)। 29 वर्षीय इस गेंदबाज का प्रदर्शन लीड्स टेस्ट में बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने न सिर्फ 200 से अधिक रन लुटाए, बल्कि एक भी विकेट नहीं ले सके। इसके बावजूद दूसरे टेस्ट में उन्हें दोबारा मौका मिला, जहां एक बार फिर वह असर छोड़ने में नाकाम रहे। एजबेस्टन में उन्होंने 13 ओवर में 72 रन दिए और खाली हाथ लौटे।

सवालों के घेरे में चयन नीति
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई वाले टीम मैनेजमेंट ने लीड्स टेस्ट की असफलता के बावजूद कृष्णा पर भरोसा जताया, जिससे चयन नीति पर भी सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस नाराज हैं और यह पूछ रहे हैं कि आखिर बार-बार मौके मिलने के पीछे क्या खास वजह है?

क्या लॉर्ड्स में भी मिलेगा मौका?
ऐसी अटकलें हैं कि लॉर्ड्स टेस्ट में भी प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। टीम मैनेजमेंट फिलहाल उन्हें एक और मौका देने के मूड में दिख रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बार-बार मौके मिलने के बाद क्या कृष्णा इस बार खुद को साबित कर पाएंगे?

करियर रिकॉर्ड क्या कहता है?
प्रसिद्ध कृष्णा ने अब तक चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में 13 विकेट झटके हैं। फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने 25 मैचों में 93 विकेट लिए हैं, जिसमें एक बार 10 विकेट और तीन बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल है। हालांकि हालिया प्रदर्शन को देखकर यह रिकॉर्ड नाकाफी लगने लगा है।
जहां सिराज और आकाश दीप जैसे गेंदबाज टीम के लिए लगातार अहम साबित हो रहे हैं, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी को बार-बार मौका मिलना क्रिकेट प्रेमियों के लिए आश्चर्य का विषय बन गया है। अब देखना होगा कि लॉर्ड्स में अगर उन्हें फिर से चुना जाता है तो क्या वो अपनी आलोचनाओं को प्रदर्शन से शांत कर पाएंगे या एक और निराशा टीम इंडिया का इंतजार कर रही है।

Suman

santshukla1976@gmail.com http://www.newgindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें

कैटेगरीज़

हम वह खबरची हैं, जो खबरों के साथ खबरों की भी खबर रखते हैं। हम NewG हैं, जहां खबर बिना शोरगुल के है। यहां news, without noise लिखी-कही जाती है। विचार हममें भरपूर है, लेकिन विचारधारा से कोई खास इत्तेफाक नहीं। बात हम वही करते हैं, जो सही है। जो सत्य से परामुख है, वह हमें स्वीकार नहीं। यही हमारा अनुशासन है, साधन और साध्य भी। अंगद पांव इसी पर जमा रखे हैं। डिगना एकदम भी गवारा नहीं। ब्रीफ में यही हमारा about us है।

©2025 NewG India. All rights reserved.

Contact Us  |  Privacy Policy  |  Terms of Use