नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा, जिसमें खराब फील्डिंग और ढीली गेंदबाजी प्रमुख कारण रही। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में उतरी टीम इंडिया (Team India) इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाई।
इस हार के बाद जिस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा, वह थे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)। 29 वर्षीय इस गेंदबाज का प्रदर्शन लीड्स टेस्ट में बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने न सिर्फ 200 से अधिक रन लुटाए, बल्कि एक भी विकेट नहीं ले सके। इसके बावजूद दूसरे टेस्ट में उन्हें दोबारा मौका मिला, जहां एक बार फिर वह असर छोड़ने में नाकाम रहे। एजबेस्टन में उन्होंने 13 ओवर में 72 रन दिए और खाली हाथ लौटे।
सवालों के घेरे में चयन नीति
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई वाले टीम मैनेजमेंट ने लीड्स टेस्ट की असफलता के बावजूद कृष्णा पर भरोसा जताया, जिससे चयन नीति पर भी सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस नाराज हैं और यह पूछ रहे हैं कि आखिर बार-बार मौके मिलने के पीछे क्या खास वजह है?
क्या लॉर्ड्स में भी मिलेगा मौका?
ऐसी अटकलें हैं कि लॉर्ड्स टेस्ट में भी प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। टीम मैनेजमेंट फिलहाल उन्हें एक और मौका देने के मूड में दिख रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बार-बार मौके मिलने के बाद क्या कृष्णा इस बार खुद को साबित कर पाएंगे?
करियर रिकॉर्ड क्या कहता है?
प्रसिद्ध कृष्णा ने अब तक चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में 13 विकेट झटके हैं। फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने 25 मैचों में 93 विकेट लिए हैं, जिसमें एक बार 10 विकेट और तीन बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल है। हालांकि हालिया प्रदर्शन को देखकर यह रिकॉर्ड नाकाफी लगने लगा है।
जहां सिराज और आकाश दीप जैसे गेंदबाज टीम के लिए लगातार अहम साबित हो रहे हैं, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी को बार-बार मौका मिलना क्रिकेट प्रेमियों के लिए आश्चर्य का विषय बन गया है। अब देखना होगा कि लॉर्ड्स में अगर उन्हें फिर से चुना जाता है तो क्या वो अपनी आलोचनाओं को प्रदर्शन से शांत कर पाएंगे या एक और निराशा टीम इंडिया का इंतजार कर रही है।