नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के समापन के बाद अब अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारत इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। यह सीरीज 25 जून से शुरू होगी।
इस बार टीम की कमान 33 वर्षीय अनुभवी ऑलराउंडर रोस्टन चेस को सौंपी गई है। वहीं, स्पिन गेंदबाज जोमेल वारिकन को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। यह निर्णय क्रिकेट जगत के लिए कुछ हद तक चौंकाने वाला रहा, क्योंकि सीमित ओवरों की वेस्टइंडीज टीम की अगुवाई कर रहे शाई हॉप को टेस्ट कप्तानी से बाहर रखा गया है।
शाई हॉप को नहीं मिली कमान
शाई हॉप हाल ही में आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल चुके हैं। हालांकि नौ मैचों में सिर्फ 183 रन बनाने के कारण उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और मेगा ऑक्शन में वह अनसोल्ड रह गए। उम्मीद थी कि उन्हें टेस्ट टीम का नेतृत्व सौंपा जा सकता है, लेकिन बोर्ड ने भरोसा रोस्टन चेस पर जताया। बतौर बल्लेबाज शाई हॉप को टीम में शामिल जरूर किया गया है।
RCB और LSG के खिलाड़ियों को भी मौका
टीम चयन में आईपीएल की अन्य फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताया गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है। इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को भी टीम में जगह मिली है।
वेस्टइंडीज की घोषित टेस्ट टीम इस प्रकार है:
कप्तान: रोस्टन चेस
उपकप्तान: जोमेल वारिकन
शाई हॉप, टेविन इमलाच, अलजारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, जोहान लेने, मिकाइल लुइस, केवलन एंडरसन, क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, एंडरसन फिलिप और जेडन सील्स।
अब देखना होगा कि नई कप्तानी में वेस्टइंडीज टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है, खासकर ऐसे समय में जब युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण टीम में देखने को मिल रहा है।