नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके धवन अब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के दूसरे संस्करण में नजर आएंगे। 14 वर्षों तक भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे धवन ने अगस्त 2024 में संन्यास की घोषणा की थी। इसके पहले वह दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम बार वनडे मैच में खेले थे।
WCL में धवन का डेब्यू, युवराज के नेतृत्व में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व
धवन अब भारतीय चैम्पियन टीम का हिस्सा होंगे, जिसकी अगुवाई युवराज सिंह (Yuvraj Singh) कर रहे हैं। WCL के पहले सीजन में भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को हराकर खिताब जीता था और अब दूसरी बार ट्रॉफी बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगा। यह धवन का इस लीग में पहला अनुभव होगा और फैंस को उनसे उसी अंदाज़ में विस्फोटक पारियों की उम्मीद है, जैसे उन्होंने टीम इंडिया (Indian Team) के लिए वर्षों तक खेला
पुराने साथियों के संग एक बार फिर नजर आएंगे धवन
इस टूर्नामेंट में धवन (Shikhar Dhawan) को अपने पुराने साथियों का साथ मिलेगा। टीम में सुरेश रैना, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, यूसुफ पठान, इरफान पठान और रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो लंबे समय तक उनके साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। इससे पहले धवन को नेपाल प्रीमियर लीग 2024 में देखा गया था, लेकिन उसके बाद से वह खेल से दूर थे।
पाकिस्तान से होगी टक्कर, 20 जुलाई को बड़ा मुकाबला
WCL 2025 का सबसे चर्चित मुकाबला 20 जुलाई को इंग्लैंड के एजबेस्टन मैदान में खेला जाएगा, जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इस हाई-वोल्टेज मैच में धवन के बल्ले से फैंस को एक बार फिर पुराने दिनों की याद ताजा होने की उम्मीद है।
WCL 2025 के लिए भारत की टीम
युवराज सिंह, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, गुरकीरत मान, वरुण एरोन, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी।
शिखर धवन की यह वापसी न केवल उनके चाहने वालों के लिए खास है, बल्कि भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी उत्साह का कारण बनी हुई है।