Rohit की वनडे कप्तानी पर खतरा, Shreyas बन सकते हैं नया चेहरा

भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा, जो टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, अब वनडे टीम की कप्तानी भी जल्द गंवा सकते हैं।

Share This Article:

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी-20 प्रारूप से संन्यास ले लिया है, और अब वह केवल वनडे फॉर्मेट में नजर आएंगे। हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप 2027 से पहले ही उनकी कप्तानी छिनने की अटकलें तेज हो गई हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही वनडे टीम की कमान किसी युवा खिलाड़ी को सौंपने पर विचार कर रहा है।

शानदार कप्तानी और प्रदर्शन ने बढ़ाई श्रेयस की दावेदारी

सूत्रों के मुताबिक, श्रेयस अय्यर वनडे टीम की अगली कप्तानी के प्रमुख दावेदार बनकर उभरे हैं। अय्यर ने न केवल बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है, बल्कि आईपीएल में भी अपनी टीमों को तीन बार फाइनल तक पहुंचाकर अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है। 2024 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया, जबकि दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स को भी वह फाइनल तक ले जा चुके हैं।

वनडे विश्वकप 2023 में अय्यर भारतीय टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वह टॉप स्कोरर बने। 70 वनडे मुकाबलों में उन्होंने अब तक 2845 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।

रोहित की उम्र और फिटनेस बनी चिंता का विषय

2027 वर्ल्ड कप तक रोहित शर्मा की उम्र 40 के पार हो जाएगी और उनकी मौजूदा फिटनेस को लेकर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई युवा नेतृत्व की ओर कदम बढ़ाने को तैयार दिख रही है।

गांगुली ने दी प्रतिक्रिया

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘एक समय आता है जब हर खिलाड़ी को खेल को अलविदा कहना होता है। साल में 15 वनडे खेलना अब आसान नहीं है।’ हालांकि उन्होंने रोहित और कोहली को लेकर कोई सीधी सलाह देने से इनकार किया और कहा कि वे खुद अपने फैसले लेने में सक्षम हैं।

नया दौर शुरू होने की तैयारी

रोहित शर्मा ने भारत को हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताई, लेकिन अब शायद वक्त है कि एक नया कप्तान वनडे टीम की बागडोर संभाले। ऐसे में बीसीसीआई की नजरें उनके करीबी दोस्त और मुंबई के ही साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर पर टिकी हैं, जो न सिर्फ मैदान पर ठोस प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि रणनीतिक रूप से भी खुद को साबित कर चुके हैं।

NewG Network

contact@newgindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें

कैटेगरीज़

हम वह खबरची हैं, जो खबरों के साथ खबरों की भी खबर रखते हैं। हम NewG हैं, जहां खबर बिना शोरगुल के है। यहां news, without noise लिखी-कही जाती है। विचार हममें भरपूर है, लेकिन विचारधारा से कोई खास इत्तेफाक नहीं। बात हम वही करते हैं, जो सही है। जो सत्य से परामुख है, वह हमें स्वीकार नहीं। यही हमारा अनुशासन है, साधन और साध्य भी। अंगद पांव इसी पर जमा रखे हैं। डिगना एकदम भी गवारा नहीं। ब्रीफ में यही हमारा about us है।

©2025 NewG India. All rights reserved.

Contact Us  |  Privacy Policy  |  Terms of Use