नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी (Anderson–Tendulkar Trophy) के तहत टीम इंडिया (Team India) में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship) का आगाज कर दिया है। शुभमन गिल (Shuman Gill) की अगुआई में भारतीय टीम को पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा।
इस सीरीज के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैच खेलेगी। हालांकि, इस सीरीज से पहले ही वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी का बयान चर्चा में है। कैरेबियाई स्पिन ऑलराउंडर अकील हुसैन (Akeal Hosein) ने भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर अपना सपना जाहिर किया है।
जडेजा को बताया आदर्श
अकील हुसैन ने रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि वह भविष्य में उनकी तरह बनना चाहते हैं। भले ही यह बयान नया नहीं है, लेकिन भारत-वेस्टइंडीज सीरीज से पहले यह फिर से सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, साल 2022 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अकील ने कहा था, “मैं जडेजा से एक बार मिला था और मैंने उनसे पूछा कि वह बल्ले और गेंद दोनों से इतने असरदार कैसे हैं। उन्होंने बताया कि इस स्तर तक पहुंचने के लिए निरंतर मेहनत और मौके की पहचान जरूरी है। क्लब और क्षेत्रीय स्तर पर कोचों से बात करनी होती है और मौके मांगने होते हैं, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करना आसान नहीं होता।”
भारत में खेलने का अनुभव भी साझा किया
अकील ने भारत में खेलने के अनुभव को भी चुनौतीपूर्ण बताया। उन्होंने कहा था, “जब आप दुनिया की टॉप टीमों के खिलाफ खेलते हैं तो गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती। भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलते समय खिलाड़ी का मनोबल ऊंचा रहता है और हर छोटी चीज पर ध्यान देना होता है।”
अकील हुसैन का करियर रिकॉर्ड
32 वर्षीय अकील हुसैन वेस्टइंडीज की ओर से 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतरे थे। उन्होंने अब तक 38 वनडे और 70 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें क्रमश: 57 और 65 विकेट चटकाए हैं। बल्लेबाजी में भी उन्होंने वनडे में 266 और टी-20 में 245 रन बनाए हैं।
रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड
दूसरी ओर, रवींद्र जडेजा मौजूदा समय में दुनिया के नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर हैं। उन्होंने भारत के लिए 81 टेस्ट, 204 वनडे और 84 टी-20 मैच खेले हैं। तीनों फॉर्मेट मिलाकर उनके नाम 600 से ज्यादा विकेट और 6500 से अधिक रन हैं। हाल ही में उन्होंने टी-20 क्रिकेट को अलविदा कहा है, लेकिन वनडे और टेस्ट में वह अभी भी टीम इंडिया का अहम हिस्सा बने हुए हैं।