नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) की सीनियर टीमों के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बीच, अब जूनियर स्तर पर भी भिड़ंत की तैयारी पूरी हो गई है। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम (India Under 19 Team) ने इंग्लैंड के खिलाफ मल्टी-डे टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। यह टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से शुरू होगी, जिसमें दो मुकाबले खेले जाएंगे। खास बात यह है कि टीम में दो ऐसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो हाल ही में IPL 2025 में अपने प्रदर्शन से चर्चा में रहे थे।
दो IPL खिलाड़ियों को मिला टेस्ट टीम में स्थान
टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को सौंपी गई है, जो आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा रहे थे। आयुष ने आईपीएल में 7 मैचों में 240 रन बनाए और एक अर्धशतक भी जड़ा। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन थोड़ा फीका रहा है। उनके साथ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को भी टेस्ट स्क्वाड में जगह दी गई है।
उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से डेब्यू करते हुए 7 मैचों में 252 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। खास बात ये रही कि उन्होंने अपने डेब्यू गेंद पर ही छक्का लगाकर सभी का ध्यान खींचा था। इंग्लैंड दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम पहले ही 5 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसके बाद अब 12 जुलाई से टेस्ट मुकाबलों की शुरुआत होगी। दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाएगा।
भारत की अंडर-19 टेस्ट टीम
मौलयराजसिंह चावड़ा, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), आर एस अम्बरीश, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान), अनमोलजीत सिंह, कनिष्क चौहान, दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल, विहान मल्होत्रा, मोहम्मद इनान, हरवंश पंगालिया, प्रणव राघवेंद्र, नमन पुष्पक, राहुल कुमार, युधाजित गुहा, आदित्य राणा, खिलन पटेल
इंग्लैंड की अंडर-19 टेस्ट टीम
थॉमस रेव (कप्तान), राल्फी अल्बर्ट, बी.जे. डॉकिन्स, जेडन डेनली, रॉकी फ्लिंटॉफ, जेम्स इसबेल, बेन मेयस, जेम्स मिंटो, एलेक्स ग्रीन, जैक होम, एलेक्स फ्रेंच, सेबेस्टियन मॉर्गन, आइजैक मोहम्मद, जोसेफ मूरेस, अलेक्जेंडर वेड।
इस सीरीज के जरिए दोनों देशों के युवा खिलाड़ियों को लंबे फॉर्मेट में खुद को साबित करने का सुनहरा मौका मिलेगा।