नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खुमार एक बार फिर सिर चढ़कर बोलने वाला है। आगामी सीजन से पहले खिलाड़ियों की नीलामी में युवा और अनकैप्ड क्रिकेटरों पर खास नजर रहने वाली है। खास बात ये है कि इस बार जिन दो युवा खिलाड़ियों की चर्चा हो रही है, उनका सीधा नाता भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों – वीरेंद्र सहवाग (Aaryavir Sehwag) और विराट कोहली (Virat Kohli) – से है।
आईपीएल के आगामी ऑक्शन से पहले दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL) का दूसरा सीजन शुरू होने जा रहा है, जो इन युवा चेहरों के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मंच बन सकता है। वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग (Aaryavir Sehwag) और विराट कोहली (Virat Kohli) के भतीजे आर्यवीर कोहली (Aryaveer Kohli) इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे।
आर्यवीर सहवाग और कोहली ने DPL में बनाई जगह
DPL ऑक्शन के दौरान आर्यवीर सहवाग (Aaryavir Sehwag) को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने ₹8 लाख की बोली लगाकर टीम में शामिल किया। वहीं आर्यवीर कोहली (Aryaveer Kohli) को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने ₹1 लाख में खरीदा। दोनों खिलाड़ियों की तकनीक और जज्बा देखते हुए क्रिकेट पंडित मान रहे हैं कि अगर ये DPL में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो IPL की फ्रेंचाइज़ियों की नजर इन पर जरूर टिकेगी।
सहवाग के बेटे की बल्लेबाजी में दिखता है पिता जैसा अंदाज
क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक रोमांचक पल होगा जब वो वीरेंद्र सहवाग के बेटे को मैदान पर अपने अंदाज़ में बल्लेबाजी करते देखेंगे। आर्यवीर सहवाग (Aaryavir Sehwag) अंडर-19 स्तर पर शानदार पारियां खेल चुके हैं और उन्होंने एक मुकाबले में मेघालय के खिलाफ 297 रन ठोक कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था।
IPL में दोहराई जा सकती है वैभव सूर्यवंशी जैसी कहानी
पिछले ऑक्शन में बिहार के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे उनकी किस्मत रातों-रात बदल गई। ऐसे में क्रिकेट जगत की नजर अब आर्यवीर सहवाग और आर्यवीर कोहली पर टिकी है। माना जा रहा है कि दिसंबर में होने वाले ऑक्शन में इन दोनों खिलाड़ियों को करोड़ों की बोली मिल सकती है।
IPL सिर्फ खेल नहीं, एक सपना है—और ये सपना अब वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली (Virat Kohli) के परिवार के अगली पीढ़ी के सितारे भी पूरा करने की तैयारी में हैं। DPL 2025 इनके लिए पहला बड़ा पड़ाव होगा, जहां से IPL का सफर शुरू हो सकता है।