भागलपुर: सुल्तानगंज को उत्तरवाहिनी गंगा नगरी के साथ बाबा अजगैबीनाथ की नगरी या अजगैबीनाथ धाम से भी जाना जाता है। श्रावणी मेला से पहले इस बार मांग फिर से तेज हुई है कि सुल्तानगंज का नाम बदल कर अजगैबीनाथ धाम रखा जाए। वह इसलिए कि यह नगरी सुल्तान की नहीं, बल्कि बाबा अजगैबीनाथ की है। सुल्तानगंज नगर परिषद ने इसका प्रस्ताव पास कर दिया है। अब इसका फैसला केंद्र और राज्य स्तर से पर होना है।
सुल्तानगंज पहले हिरण्य पुरी और अजगैबीनाथ धाम के नाम से मशहूर था। मुगल काल में इसका नाम बदल सुल्तानगंज किया था। धार्मिक पहचान होने के साथ यहां से उत्तरवाहिनी गंगा बहती है। इसी के तट पर अजगैबीनाथ धाम मन्दिर है। उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर लाखों कांवड़िया बैधनाथ धाम जाते हैं। श्रावणी मेले में दूसरे राज्यों व दूसरे देशों से आने वाले लाखों कांवड़िया भी यह मांग करते रहे हैं कि इसका नाम बदल अजगैबीनाथ धाम किया जाए। उधर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कई बार कहा है कि सुल्तानगंज का नाम बदल अजगैबीनाथ धाम किया जाएगा। साथ ही सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनना है, उसका भी नाम अजगैबीनाथ धाम एयरपोर्ट होगा।
पिछले साल नगर परिषद ने पास किया प्रस्ताव
पिछले साल 19 जून 2024 को सुल्तानगंज नगर परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक में नाम बदलने का प्रस्ताव बहुमत से पारित हुआ था। इसे प्रदेश सरकार को भेज दिया गया है। श्रावणी मेले से पहले मांग तेज हुई है। चुनावी साल होने से इस बार स्थानीय निवासियों को मांग पूरी होने की उम्मीद भी है। लोगों का कहना है कि इस सावन यह काम हो जाए तो बेहतर होगा।
उपमुख्यमंत्री बोले, चल रही प्रक्रिया
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का कहना है कि इसकी प्रक्रिया चल रही है। बिहार सरकार ने स्थानीय विधायक और नगर परिषद की अनुशंसा पर कार्रवाई की है। सम्राट चौधरी ने कहा कि ‘सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम जल्द ही हिंदू तीर्थ स्थल अजगैबीनाथ धाम के नाम पर रखा जाएगा। रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए सक्षम प्राधिकरण को भेजा जाएगा।’ उधर, पिछले साल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के जमालपुर आने पर नगर परिषद सुल्तानगंज के सभापति राजकुमार गुड्डू ने उनसे मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। रेल मंत्री ने मांग पूरी होने का भरोसा भी दिया था।
प्राचीन शहर है सुल्तानगंज
सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ मंदिर भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर है। मंदिर के प्रांगण में पत्थरों पर बेहतरीन नक्काशी और शिलालेख हैं। यह मंदिर गंगा नदी के तट पर स्थित है। अजगैबीनाथ मठ व पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महंत प्रेमानंद गिरी महाराज का कहना है कि हम लोग भी बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द सुल्तानगंज का नाम अजगैबीनाथ धाम हो जाए। यह समय की मांग है कि स्टेशन का नाम बदले। इस ओर भी पहल हो रही है, प्रशासन और सरकार जल्द इसपर निर्णय लेगी पूरा भरोसा है।