नालंदा: बंदिश के बावजूद बिहार में आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। चुनाव से पहले इसकी मात्रा बढ़ गई है। पुलिस ने इसको देखते हुए सख्ती बरत रही है। इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में जले की नूरसराय थाना पुलिस ने उत्पाद विभाग के साथ मिलकर शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
इनके कब्जे से करीब 8000 लीटर विदेशी शराब और बीयर की खेप को जब्त किया गया है। इसकी बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। शराब की यह खेप झारखंड के रास्ते बिहार लाई गई थी। पुलिस को आशंका है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शराब माफिया इसे बड़े डीलर तक पहुंचाने की फिराक में थे।
दो वाहन चालक गिरफ्तार
डीएसपी संजय जायसवाल ने बताया कि पटना मद्य निषेध विभाग से सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब की बड़ी खेप बिहार लाई जा रही है। इसके बाद गुरुवार की रात बिहटा-सरमेरा मार्ग के मुजफ्फरपुर गांव के पास घेराबंदी कर दोनों वाहनों को रोका गया। ट्रक की तलाशी लेने पर पता चला कि गिट्टी के नीचे शराब और बीयर के कार्टन छिपाए गए हैं। पूछताछ के दोनों वाहन चालकों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
संजय जायसवाल ने बताया कि गहन जांच के बाद दोनों ट्रक से करीब 8000 लीटर विदेश शराब और बीयर बरामद किए गए। शराब की यह खेप झारखंड के धनबाद से बिहार के वैशाली ले जाया जा रहा था। लेकिन पटना मध निषेध विभाग की सक्रियता और नालंदा पुलिस की मुस्तैदी व सूझबूझ से यह सफलता मिली है। पुलिस ट्रक चालकों से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही कि गिरोह का सरगना कौन है और उसके तार किन-किन लोगों जुड़े हैं। आरोपियों की पहचान झारखंड के झरिया थाना क्षेत्र कतरास मोड़ हुसैनाबाद पहाड़ी निवासी सीताराम साह और बिहार के जमुई जिला गडही थाना क्षेत्र उंटा पत्थर गांव निवासी अशोक कुमार साह के रुप में हुई है।