मोतीहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार बिहार के माेतिहारी से चुनावी बिगुल फूंका है। पीएम ने इस दौरान बनाएंगे नया बिहार, फिर एनडीए की सरकार का नारा मंच से दिया। साथ में कहा कि पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए बिहार को विकसित बिहार बनाना होगा। इस दौरान मंच पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश कुमार समेत वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
पीएम मोदी ने कहा, आप लोगों ने इस धरती को आरजूडी और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया, असंभव को संभव बनाया। उसी का परिणाम है कि आज बिहार में गरीब कल्याण को योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही है। पिछले 11 वर्षों में पीएम आवास योजना के तहत देश में गरीबों के लिए 4 करोड़ से भी ज्यादा घर हैं। इनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में बने हैं।
पीएम के मुताबिक, अकेले मोतिहारी जिले में ही 3 लाख के करीब गरीब परिवारों को पक्के घर मिलें हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है। आरजेडी और कांग्रेस के राज में गरीब को ऐसे पक्के घर मिलना असंभव था। जिन लोगों के राज में लोग अपने घरों में रंग-रोगन तक नहीं करवाते थे, डरते थे कि अगर रंग-रोगन हो गया तो पता नहीं कि मकान मालिक को ही उठवा लिया जाए। आज बिहार आगे बढ़ रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ी ताकत बिहार की माताओं बहनों की है। एनडीए की ओर से उठाए जा रहे एक-एक कदम का महत्व बिहार की माताएं-बहनें अच्छी तरह समझती हैं।
पीएम मोदी ने किया ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र
बिहार की धरती से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इसी धरती से मैंने ऑपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया था। आज ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पूरी दुनिया ने देखा। आज का भारत दुश्मनों को सजा देने के लिए जमीन और आसमान एक कर देता है।
बनाएंगे नया बिहार, फिर एनडीए सरकार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, जो लोग पिछड़े और दलित की राजनीति करचते है, लेकिन किसी दूसरे का सम्मान नहीं करते हैं ऐसे लोगों से बिहार को बचाकर रखना है। बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार ने बहुत मेहनत की है। चंद्रमोहन राय का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी हस्तियों के मार्गदर्शन और मिलकर सुनहरा बिहार बनाना है। इसी के साथ मोदी ने एक नया नारा दिया और कहा कि बनाएंगे नया बिहार, फिर एनडीए सरकार।
पूर्वी भारत के विकास की शर्त है विकसित बिहार
पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित राज्य बनाना है। आज बिहार में तेजी से विकास का काम हो रहा है, क्योंकि केंद्र और बिहार में एनडीए की सरकार है। हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी को बनाना है। जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं, वैसे ही अवसर गया जी में भी बनें। पुणे की तरह पटना में भी औद्योगिक विकास हो। सूरत की तरह ही संथाल परगना का भी विकास हो। जयपुर की तरह जलपाईगुड़ी और जाजपुर में भी टूरिज्म के नए रिकॉर्ड बने। बैंगलुरू की तरह वीरभूम के लोग भी आगे बढ़ें। विभिन्न प्रोजेक्ट का शिलान्यास व लोकार्पण. चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने पीएम आवास योजना के 40 हजार लाभार्थियों के खाते में किस्त जारी की।