कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, रेल मंत्री ने किया शिलान्यास

केंद्रीय रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि कर्पूरी ग्राम स्टेशन समस्तीपुर रेलवे मंडल के काफी करीब है। इसलिए इस स्टेशन को समस्तीपुर रेलवे मंडल के अधीन शामिल किया जाएगा। सोमवार उन्होंने कर्पूरी ग्राम स्टेशन पर करीब 18.33 करोड़ रुपये की लागत से चल रही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। समस्तीपुर से रामस्वरूप की रिपोर्ट...

Share This Article:

समस्तीपुर: केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि यह इलाका जननायक कर्पूरी ठाकुर की कर्मभूमि रही है। इसलिए इस स्टेशन को उनके नाम से विकसित किया जा रहा है। देश भर में रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की दिशा में चल रही पहल के तहत अब यह स्टेशन एक स्मार्ट, समावेशी और हरित स्टेशन के रूप में विकसित होगा। इसकी लागत 18.33 करोड़ रुपये आएगी। इससे पहले रेल मंत्री चरण कर्पूरी फूलेश्वरी महाविद्यालय परिसर में बनी कर्पूरी ठाकुर की पुरानी झोपड़ी को भी देखने गए। रेल मंत्री का वहां केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर ने स्वागत किया।

विकास कार्य की शुरुआत से पहले हवन-पूजन करते केंद्रीय रेल मंत्री

प्रमुख विकास कार्य (लागत सहित)

  • दिव्यांगजनों के लिए समावेशी संरचना का 6.66 करोड़ रुपये में विकास: इसमें रैंप, ब्रेल साइनेज, विशेष टॉयलेट, व्हीलचेयर अनुकूल ढांचा तैयार होगा। इससे दिव्यांग यात्रियों को स्टेशन पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी।
  • एक करोड़ की लागत से डिजिटल निगरानी सिस्टम: इसमें स्टेशन पर IP आधारित CCTV कैमरे लगेंगे। इससे माल शेड व पार्सल कार्यालय में कॉलेज की डिजिटल निगरानी हो सकेगी।
  • 4.57 करोड़ की लागत से फुट ओवर ब्रिज: नए फुट ओवर ब्रिज की चौड़ाई तीन मीटर होगी। इससे लोगों को आने-जाने में सहूलियत रहेगी।
  • एप्रोच रोड का चौड़ीकरण: कर्पूरीग्राम स्टेशन पहुंचने के लिए अप्रोच रोड को भी चौड़ा किया जा रहा है। इस पर करीब 4.57 करोड़ रुपये खर्च होगा।
  • 7.92 करोड़ से सौर स्ट्रीट लाइट्स: इससे स्टेशन के माल शेड, घाट व एप्रोच रोड को जगमग किया जाएगा।
  • स्टेशन पुनर्विकास: 3.33 करोड़ रुपये से स्टेशन की संरचना, सौंदर्यीकरण और यात्री सुविधा का उन्नयन।
  • रेल अंडर ब्रिज: 15.00 करोड़ रुपये से बनने वाले आरयूबी से यातायात सुगमता और सुरक्षा।
रेल मंत्री: कंट्रोल पैनल की निगरानी करते हुए

Open Air Waiting Hall–एक नवीन पहल
कर्पूरीग्राम स्टेशन पर Open Air Waiting Hall (OAWH) की स्थापना हो रही है। यह परंपरागत प्रतीक्षालयों से अलग है। यहां यात्रियों को खुला, आरामदायक एवं सुविधाजनक वातावरण मिलेगा।

OAWH में खास

  • 100 यात्रियों के लिए आरामदायक बेंच
  • इंटरनेट आधारित ट्रेन सूचना बोर्ड
  • खानपान स्टॉल
  • शुद्ध पेयजल की सुविधा
  • स्वच्छ शौचालय
  • चार्जिंग पॉइंट, इलेक्ट्रिक पंखे एवं पर्याप्त रोशनी

NewG Network

contact@newgindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें

कैटेगरीज़

हम वह खबरची हैं, जो खबरों के साथ खबरों की भी खबर रखते हैं। हम NewG हैं, जहां खबर बिना शोरगुल के है। यहां news, without noise लिखी-कही जाती है। विचार हममें भरपूर है, लेकिन विचारधारा से कोई खास इत्तेफाक नहीं। बात हम वही करते हैं, जो सही है। जो सत्य से परामुख है, वह हमें स्वीकार नहीं। यही हमारा अनुशासन है, साधन और साध्य भी। अंगद पांव इसी पर जमा रखे हैं। डिगना एकदम भी गवारा नहीं। ब्रीफ में यही हमारा about us है।

©2025 NewG India. All rights reserved.

Contact Us  |  Privacy Policy  |  Terms of Use