Son of Sardaar 2 Starcast Fees: Ajay Devgn की फीस जानकर हैरान रह जाएंगे

अजय देवगन की Son of Sardaar 2, 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी, जिसमें मृणाल ठाकुर ने 5 करोड़ और रवि किशन ने 50 लाख की फीस ली। अजय ने प्रोड्यूसर होने के नाते कोई फीस नहीं ली, बल्कि शेयर लेंगे। 

Share This Article:

नई दिल्ली: अजय देवगन (Ajay Devgn) की बहुप्रतीक्षित फिल्म Son of Sardaar 2, 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), नीरू बाजवा (Neeru Bajwa), रवि किशन जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। रिलीज से पहले आइए जानते हैं कि इस फिल्म के लिए स्टार्स ने कितनी फीस ली है।

Son of Sardaar 2 के लिए स्टार्स की फीस

अजय देवगन (Ajay Devgn)
अजय देवगन इस फिल्म में अपने लोकप्रिय किरदार जस्सी के रूप में वापसी कर रहे हैं। फैंस उनकी कॉमेडी और ड्रामे के लिए उत्साहित हैं। खबरों के मुताबिक, अजय ने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली है, क्योंकि वे इसके प्रोड्यूसर भी हैं और फिल्म से शेयर लेंगे।

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur)
अजय के साथ मुख्य भूमिका निभा रहीं मृणाल ठाकुर ने फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये की मोटी रकम ली है।

रवि किशन (Ravi Kishan)
फिल्म में अहम रोल निभा रहे रवि किशन ने कथित तौर पर 50 लाख रुपये चार्ज किए हैं।

चंकी पांडे (Chunkey Pandey)
चंकी पांडे ने Son of Sardaar 2 के लिए 1 करोड़ रुपये की फीस ली है।

संजय मिश्रा (Sanjay Mishra)
अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर संजय मिश्रा ने इस फिल्म के लिए 20 लाख रुपये लिए हैं।

अश्विनी कलसेकर (Ashwini Kalsekar)
अश्विनी कलसेकर को फिल्म में उनके किरदार के लिए लगभग 10 लाख रुपये मिले हैं।

शरत सक्सेना (Sharat Saxena)
शरत सक्सेना ने Son of Sardaar 2 के लिए 30 लाख रुपये की फीस ली है।

दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal)
दीपक डोबरियाल ने फिल्म के लिए 40 लाख रुपये चार्ज किए हैं।

Son of Sardaar 2 रिलीज डेट 
यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 2012 में रिलीज हुई Son of Sardaar की सीक्वल के रूप में यह फिल्म अजय देवगन की इस साल की दूसरी रिलीज होगी, जो रेड 2 की सफलता के बाद दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। हाल ही में रिलीज हुए टीजर और टाइटल ट्रैक को दर्शकों ने खूब पसंद किया है।

NewG Network

contact@newgindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें

कैटेगरीज़

हम वह खबरची हैं, जो खबरों के साथ खबरों की भी खबर रखते हैं। हम NewG हैं, जहां खबर बिना शोरगुल के है। यहां news, without noise लिखी-कही जाती है। विचार हममें भरपूर है, लेकिन विचारधारा से कोई खास इत्तेफाक नहीं। बात हम वही करते हैं, जो सही है। जो सत्य से परामुख है, वह हमें स्वीकार नहीं। यही हमारा अनुशासन है, साधन और साध्य भी। अंगद पांव इसी पर जमा रखे हैं। डिगना एकदम भी गवारा नहीं। ब्रीफ में यही हमारा about us है।

©2025 NewG India. All rights reserved.

Contact Us  |  Privacy Policy  |  Terms of Use