Shweta Tiwari करती है इससे नफरत, कोर्ट में खींचने तक की दी थी धमकी

श्वेता तिवारी ने सीजेन खान पर एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर के आरोपों को खारिज कर कहा, मैं उनसे नफरत करती हूं। उन्होंने सीजेन को बकवास बंद न करने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी।

Share This Article:

नई दिल्ली: Shweta Tiwari छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपनी प्रोफेशनल सफलता के साथ-साथ निजी जिंदगी के विवादों के लिए भी चर्चा में रहती हैं। दो तलाक का दर्द झेल चुकी श्वेता ने अपनी पहली शादी में कई मुश्किलों का सामना किया। उनके पूर्व पति राजा चौधरी (Raja Chowdhary) ने उन पर को-स्टार सीजेन खान (Cezanne Khan) के साथ एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था, जबकि श्वेता ने साफ कहा कि वह सीजेन से नफरत करती हैं और यहां तक कि उन पर केस करने की धमकी भी दे चुकी हैं।

श्वेता और राजा का विवाद
श्वेता की पहली शादी कम उम्र में राजा चौधरी से हुई थी। ‘कसौटी जिंदगी की’ में श्वेता और सीजेन खान की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। लेकिन जल्द ही दोनों के बीच अफेयर की अफवाह उड़ने लगीं, जो श्वेता की निजी जिंदगी पर भारी पड़ीं। राजा चौधरी ने दावा किया कि श्वेता और सीजेन का अफेयर था, और तलाक से पहले उन्हें इस बारे में पता चला। राजा ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने श्वेता की कार को सीजेन के ड्राइवर के साथ देखा था। उनके मुताबिक, उनका तलाक 2012 की बजाय 2003 में ही हो जाना चाहिए था।

श्वेता का जवाब: मैं सीजेन से नफरत करती हूं
श्वेता ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सीजेन के साथ काम करने में उन्हें कई परेशानियां हुईं। उन्होंने गुस्से में पूछा, “क्या किसी ने हमें कभी साथ देखा? कॉफी शॉप, रेस्टोरेंट या पार्टी में?” श्वेता ने बताया कि वह 30 दिन शूटिंग में व्यस्त रहती थीं, और उनके पास अफेयर करने का समय ही नहीं था। सीजेन के साथ सुलह की बात पर उन्होंने साफ कहा, “मुझे उनसे सुलह क्यों करनी चाहिए? मैं उनसे नफरत करती हूं।” इतना ही नहीं, श्वेता ने यह भी चेतावनी दी कि अगर सीजेन ने उनके खिलाफ बकवास जारी रखी, तो वह उन पर कानूनी कार्रवाई करेंगी।

श्वेता की निजी जिंदगी
श्वेता ने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की है। दो तलाक के बाद उन्हें समाज की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन अब वह ऐसी बातों को नजरअंदाज करती हैं। उनका कहना है कि वह अपने काम और परिवार पर ध्यान देती हैं। सीजेन के साथ विवाद ने उनकी जिंदगी में एक और चुनौती जोड़ी, लेकिन श्वेता ने इसे मजबूती से संभाला।

Suman

santshukla1976@gmail.com http://www.newgindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें

कैटेगरीज़

हम वह खबरची हैं, जो खबरों के साथ खबरों की भी खबर रखते हैं। हम NewG हैं, जहां खबर बिना शोरगुल के है। यहां news, without noise लिखी-कही जाती है। विचार हममें भरपूर है, लेकिन विचारधारा से कोई खास इत्तेफाक नहीं। बात हम वही करते हैं, जो सही है। जो सत्य से परामुख है, वह हमें स्वीकार नहीं। यही हमारा अनुशासन है, साधन और साध्य भी। अंगद पांव इसी पर जमा रखे हैं। डिगना एकदम भी गवारा नहीं। ब्रीफ में यही हमारा about us है।

©2025 NewG India. All rights reserved.