समस्तीपुर: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से भागई गई नाबालिग लड़की बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर के सिवैसिहपुर में मिली है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों एक ही समुदाय के हैं। दोनों की दो-तीन महीने पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी।
जानकारी के अनुसार, सिवैसिहपुर वार्ड 15 निवासी मो. शहनवाज (20 साल) दिल्ली में मजदूरी करता था। इंस्टाग्राम पर करीब तीन पहले जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज थाना अंतर्गत पोदानपारा के एक नबालिग लड़की से उसकी दोस्ती हुई थी। बाद में दोनों में प्यार हो यगा। इसी बीच युवक एक दिन लड़की से मिलने दिल्ली से जलपाईगुड़ी पहुंच गया था। वहीं, पर उसकी मुलाकात नाबालिग लड़की से हुई और वह उसे 10 जुलाई को बहला-फुसलाकर अपने गांव ले आया।
युवक के लड़की को गांव लाने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में हलचल मच गई। इस बीच लड़की के लापता होने की सूचना उसके पिता ने राजगंज थाने में की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर लड़की का पता लगाने के लिए एक टीम बनाई।
तकनीकी जांच और खुफिया जानकारी से पुलिस को पता चला कि लड़की बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर के सिवैसिहपुर में है। बंगाल से छापेमारी करने मोहिउद्दीननगर पहुंची पुलिस टीम का नेतृत्व करते हुए एएसआई शम्भू लामा ने बताया कि जाल बिछाकर आरोपी युवक मो. शहनवाज को गिरफ्तार किया गया। वहीं श्रवानंद महता, महिला सिपाही विशाखा राय व डोलिया त्वरीत कर्रावाई करते हुए नाबालिग लड़की सुरक्षित मुक्त करा लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध बाल संरक्षण कानून समेत संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्जकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।