नई दिल्ली: एक महिला के युवक के साथ अवैध संबंध थे। दोनों ने अपने मोबाइल में निजी पलों की कई तस्वीरें कैद की थीं। एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि यह तस्वीरें गलती से महिला के पति के मोबाइल में चली गईं। हैरान-परेशान महिला ने कई तरीके आजमाए, लेकिन वह तस्वीरें डिलीट करने में नाकाम रही। इसके बाद शुरू हुआ साजिश रचने का सिलसिला।
अपने दोस्त के साथ मिलकर महिला ने मोटी रकम पर बदमाश किराए पर लिए। उनको अपने पति की दैनिक आवाजाही का रूट प्लान शेयर किया। आरोपियों के छिपने के लिए पुरानी दिल्ली में किराए के कमरे का बंदोबस्त किया। तयशुदा समय में आरोपियों ने सरेराह पति पर हमला किया। और लूटपाट करने में कामयाब रहे।
वारदात घट जाने के बाद एंट्री पुलिस की होती है। मौका-ए-वारदात के दस किमी के दायरे में लगे करीब 70 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। इसके बाद आरोपी भी गिरफ्त में आए। और पत्नी व उसका साथी अंकित गहलोत भी पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी, छीना हुआ मोबाइल और वारदात के वक्त एक आरोपी ने जो नीली टी-शर्ट पहनी थी, वह भी बरामद किया है। पूरा वाकया दिल्ली के साउथ जिले के फतेहपुर बेरी थाने का है।
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान के मुताबिक, फतेहपुर बेरी की पुरानी यूके पेंट फैक्ट्री के पास मोबाइल फोन छीनने की सूचना मिली। पीसीआर कॉल 19 जून की थी। पीड़ित ने शिकायत दी कि जब वह घर लौट रहा था तो स्कूटी सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। मामला दर्ज कर पुलिस ने वसंत कुंज में एएनपीआर कैमरा विश्लेषण से स्कूटी के पंजीकरण नंबर का पता चला। इसमें पता चला कि स्कूटी 19 जून को दरियागंज से एक दिन के लिए किराए पर ली गई थी।
आगे की जांच में पता चला कि स्कूटी किराए पर लेने में जिस मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का इस्तेमाल हुआ था, उसमें पता राजस्थान के बाड़मेर जिले का बालोतरा का है। पुलिस ने घेराबंदी कर अंकित गहलोत नाम के शख्स को पकड़ लिया गया। उसके पास से छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया। उससे पूछताछ में पता चला कि जिस महिला ने साजिश रची थी, वह पीड़ित की पत्नी ही है। इसके बार पीड़ित की पत्नी और दरियाफ्त पर उसके साथी अंकित चौहान को पकड़ लिया।
पत्नी ने इसलिए छिनवाया मोबाइल
पुलिसिया पूछताछ में अंकित गहलोत ने खुलासा किया कि पीड़ित की पत्नी के एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे। पत्नी व प्रेमी की अंतरंग तस्वीरें उसके पति के मोबाइल में चली गई थीं तस्वीरों को मिटाने के लिए पत्नी ने पति का फोन छीनने की साजिश रची। उसने आरोपियों को अपने पति के शिड्यूल की मिनट-दर-मिनट जानकारी दी। इसके आधार पर वह वारदात देने में कामयाब रहे। आरोपियों ने हेलमेट और मास्क पहनकर अपनी पहचान छिपाई थी।