पीएम मोदी का बिहार दौरा 18 जुलाई को, बरसेगी सौगात

28 दिनों में प्रधानमंत्री का दूसरा बिहार दौरा होगा और 2025 में वह छठीं बार बिहार आ रहे हैं। पिछले 11 साल के दौरान बतौर प्रधानमंत्री बिहार का 52 दौरा किया है। वह राज्य को अरबों की सौगात देने के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे।

Share This Article:

मोतिहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी साल में एक बार फिर बिहार दौरा होने वाला है। पीएम की 18 जुलाई को मोतिहारी में एक जनसभा प्रस्तावित है। नीतीश सरकार और भारतीय जनता पार्टी इसकी तैयारियों में जुट गई है। चर्चा है कि यहां मोतिहारी रैली से पीएम मोदी बिहार की महिलाओं एवं लड़कियों को कोई बड़ी सौगात दे सकते हैं। इसके अलावा वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। यह 28 दिनों में प्रधानमंत्री का दूसरा बिहार दौरा होगा और 2025 में वह छठीं बार बिहार आ रहे हैं और पिछले 11 साल के दौरान बतौर प्रधानमंत्री बिहार का 52 दौरा किया है।
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे। वह पीएम मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह भी मौजूद रहेंगे। सम्राट पहले प्रशासन के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।
भाजपा के जिला प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना ने कहा कि पीएम मोदी के आने की सूचना से पार्टी कार्याकर्ताओं और आम लोगों में खुशी का माहौल है। प्रधानमंत्री के द्वारा चंपारण क्षेत्र को सौगात मिल सकती है। पीएम मोदी माताओं-बहनों के लिए कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। साथ ही महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के आधारभूत संरचना के विकास कार्यों का भी शिलान्यास कर सकते हैं।
बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित है। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री की लगातार बिहार में सभाएं हो रही हैं। लगभग हर महीने पीएम मोदी राज्य के दौरे पर आ रहे हैं और हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर रहे हैं।
प्रशासन ने भी कसी कमर
प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। गांधी मैदान में सभा स्थल को तैयार किया जा रहा है और लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सभा स्थल पर मौजूद रहेगी ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। बिजली विभाग और पेयजल विभाग को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे से बिहार को कई नई योजनाओं की सौगात मिलने की उम्मीद है।

Tags :

Aprajita Sharan

aprajitasharan@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें

कैटेगरीज़

हम वह खबरची हैं, जो खबरों के साथ खबरों की भी खबर रखते हैं। हम NewG हैं, जहां खबर बिना शोरगुल के है। यहां news, without noise लिखी-कही जाती है। विचार हममें भरपूर है, लेकिन विचारधारा से कोई खास इत्तेफाक नहीं। बात हम वही करते हैं, जो सही है। जो सत्य से परामुख है, वह हमें स्वीकार नहीं। यही हमारा अनुशासन है, साधन और साध्य भी। अंगद पांव इसी पर जमा रखे हैं। डिगना एकदम भी गवारा नहीं। ब्रीफ में यही हमारा about us है।

©2025 NewG India. All rights reserved.