चुटकियों में मिलेगा समाधान, श्रावणी मेला ऐप लांच

इस ऐप के माध्यम से श्रद्धालुओं को मेले से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे मेले में सुल्तानगंज कैसे पहुंचेंगे, उनके लिए क्या-क्या व्यवस्था है, टेंट सिटी कहां पर है, रूट चार्ट क्या है, मेले में एंबुलेंस की सुविधा कहां पर है, शुद्ध पेयजल कहां पर है, सारी जानकारी आपके स्मार्ट फोन पर एक क्लिक में मिलेगी। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी भी इस ऐप का लाभ उठा सकते हैं।

Share This Article:

भागलपुर: जिला प्रशासन ने श्रावणी मेला 2025 को और अधिक सुविधाजनक और तकनीकी रूप से समृद्ध बनाने की दिशा में एक नया कदम उठाया है। इस बार मेले से जुड़ी सभी गतिविधियों की जानकारी श्रावणी मेला ऐप के माध्यम से श्रद्धालुओं को दी जाएगी।
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की सुविधा रहेगी। साथ ही इसका एक क्यूआर कोड भी जिला प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर लगाया जाएगा। इसे स्कैन करके सीधे एप तक पहुंचा जा सकता है। यूजर्स स्वयं ऐप पर पंजीकरण कर सकेंगे। ऐप से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार ऐप में अधिक फीचर्स जोड़े गए हैं। इस बार यह ऐप न केवल श्रद्धालुओं के लिए बल्कि मेले में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए भी उपयोगी होगा।
सावन का महीना शुरू होते ही बिहार में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरुआत आज से हो गई। बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने इस बार कांवड़ियों के लिए कई सुविधाएं मुहैया करा रहा है। सुल्तानगंज से दुम्मा सीमा तक कांवड़ियों के रहने से लेकर उनके मनोरंजन तक के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।
अजगैबीनाथ धाम में बोल बम के और हर हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हो गया है। सुल्तानगंज में पवित्र उत्तरवाहिनि गंगा से श्रद्धालु जल लेकर बैधनाथ धाम की ओर बढ़ रहे हैं। श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। श्रद्धालु मेले में सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना करते नजर आ रहे हैं।
9 अगस्त तक चलेगा मेला
श्रावणी मेले का समापन रक्षाबंधन के दिन भादो पूर्णिमा के साथ होगा। सावन मास का पहला सोमवार 14 जुलाई को है। इस दिन बाबा वैद्यनाथ के भक्त बड़ी तादाद में देवघर (झारखंड) के साथ ही बिहार के तमाम शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। इस बार सावन में कुल चार सोमवार पड़ेंगे। 21 जुलाई को दूसरा, 28 जुलाई को तीसरा और 4 अगस्त को चौथा सोमवार होगा। हर सोमवारी के अगले दिन मंगला गौरी व्रत भी होगा।
सुल्तानगंज से बिहार की सीमा दुम्मा तक रहने की व्यवस्था
सुल्तानगंज में 200 बेड, बांका के अबरखा में 600 बेड, मुंगेर के खैरा में 200 बेड, धोबई में 200 बेड की टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है। इसमें पेयजल, शौचालय, कांवड़ स्टैंड, बिजली आदि सुविधा होगी। टेंट सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सभी टेंट सिटी में पंखे, कूलर, कुर्सियां, टेबल, सीसीटीवी कैमरों लैस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पर्यटक सूचना केंद्र में एलईडी टीवी पर बिहार पर्यटन के बारे में लाइव और रिकॉर्डेड संदेशों के प्रसारण के साथ सार्वजनिक घोषणा प्रणाली की व्यवस्था है।

मेला क्षेत्र को 8 सेक्टर में बांटा गया
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। मेला क्षेत्र को घोड़ा सवार दस्ते, महिला-पुरुष बल, 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार निगरानी कर रही है। भागलपुर एसएसपी हृदयकांत ने बताया कि मेला क्षेत्र को सेक्टरों में बांटकर 24 घंटे सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। रेलवे स्टेशन पर 24&7 अस्थायी जीआरपी थाना स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा जिले में 8 अस्थायी पुलिस थाना और बनाए गए हैं, जहां पर्याप्त पुलिस बल की तैनात की गई है। बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सुरक्षा बल, वायरलेस नेटवर्क, और घाटों पर गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। मेला क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थलों पर महिला बल, दंडाधिकारी और पुलिस की तैनाती है। दुकानों के पास सशस्त्र बल और मजिस्ट्रेट लगे हुए हैं।
दुम्मा मोड़ तक 12 पूछताछ केंद्रों में 25-25 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ट्रैफिक रूट और भीड़ नियंत्रण को लेकर 75 स्वागत द्वार बनाए हैं। सुल्तानगंज से बाथ थाना तक के पूरे मार्ग की पुलिस द्वारा विशेष निगरानी की जा रही है। घाटों से शिवभक्त एनएच-80 होकर कच्चे पथ पर जाएंगे ।
कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शहर को 7 जोन में बांटकर, तीन शिफ्टों में 250-250 मजदूरों की तैनाती की गई है। इसके लिए तीन नोडल पदाधिकारी सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा, टाउन प्लानर सुषमा शिल्पी और अमित भगत को जिम्मेदारी दी गई है। अब्जूगंज चौक, शाहाबाद चौक, मुरारका रोड, दिलगौरी, थाना रोड, स्टेशन रोड, बिशौनी, रेल ओवरब्रिज, कृष्णगढ़, बालू घाट रोड, जयनगर रोड आदि क्षेत्रों में लगातार सफाई होगी। 24 घंटे कचरा उठाव की व्यवस्था की गई है।  सभी होटल, खानपान दुकानों को मूल्य सूची चस्पा करने का निर्देश दिया गया है। पीएचईडी विभाग टैंकर से पानी की सप्लाई कर रहा है, वहीं टॉयलेट्स की सफाई और मेंटेनेंस लगातार जारी है। पुरुष और महिलाओं के लिए अलग शौचालय व स्नानगृह बनाए गए हैं।
सुल्तानगंज में रोजाना गंगा आरती होगी
श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज में रोजाना गंगा आरती होगी और उद्घाटन तथा समापन के दिन भगवान शिव के जीवन पर आधारित लेजर शो भी दिखाया जाएगा। विभाग के अनुसार, श्रावणी मेला के विशेष टोल फ्री नंबर 18003037677 पर सभी जरूरी सूचनाएं दी जाएंगी। वहीं, 12 पर्यटक सूचना केंद्रों में आवश्यक जानकारियां, ब्रॉशर मुफ्त में मुहैया कराई जाएंगी।

Tags :

N Kumar

navneetsharan@gmail.com https://newgindia.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें

कैटेगरीज़

हम वह खबरची हैं, जो खबरों के साथ खबरों की भी खबर रखते हैं। हम NewG हैं, जहां खबर बिना शोरगुल के है। यहां news, without noise लिखी-कही जाती है। विचार हममें भरपूर है, लेकिन विचारधारा से कोई खास इत्तेफाक नहीं। बात हम वही करते हैं, जो सही है। जो सत्य से परामुख है, वह हमें स्वीकार नहीं। यही हमारा अनुशासन है, साधन और साध्य भी। अंगद पांव इसी पर जमा रखे हैं। डिगना एकदम भी गवारा नहीं। ब्रीफ में यही हमारा about us है।

©2025 NewG India. All rights reserved.