नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान का एक पुलिस थाना किसी एक्शन मूवी के सेट जैसा नजर आ रहा है। आमतौर पर पुलिस स्टेशनों में शांत और गंभीर माहौल होता है, लेकिन यहां तो सीन ही अलग था। एक फरियादी और पुलिस कॉन्स्टेबल के बीच ऐसी जोरदार भिड़ंत हुई कि जैसे टैकन की कोई फाइट सीन चल रही हो। इतना ड्रामेटिक वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कोई इसे अखाड़ा बता रहा है, तो कोई पुलिस स्टेशन का ‘WWE Ring’ करार दे रहा है।
फरियादी और पुलिसवाले की जबरदस्त टक्कर
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फरियादी, अपनी शिकायत लिखवाने थाने गया था। लेकिन एक कॉन्स्टेबल से बीच शुरू में हल्की-सी बहस होती है। हालांकि बहस इतनी बढ़ जाती है कि दोनों एक-दूसरे पर टूट पड़ते हैं। कुर्सियां इधर-उधर, मेजें हिलती हुई, और दीवारें इस जबरदस्त फाइट की गवाह बन जाती हैं। कभी फरियादी कॉन्स्टेबल को उठाकर पटक देता है, बदले में कॉन्स्टेबल भी उसे दीवार से चिपका देता है। वहां मौजूद लोग हैरानी से देखते रह जाते हैं। वहीं, कुछ लोग इस ‘लाइव एक्शन’ को फोन में रिकॉर्ड करने लगते हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
शिकायत न दर्ज होने से भड़का विवाद
सूत्रों के मुताबिक, फरियादी कई बार थाने के चक्कर काट चुका था, लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे गुस्साए फरियादी ने पुलिसवाले से बहस शुरू की, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। पुलिस की ओर से इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर मजे ही मजे
इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने लाइक किया है। यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”बस, अब दोनों एक-दूसरे को फिनिश कर दो!” दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, ”ये पुलिसवाला तो बड़ा कमजोर लग रहा है।” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ”पुलिस की पिटाई देखकर लोगों को इतना मजा क्यों आता है, ये सोचने वाली बात है!” यह वीडियो न सिर्फ हंसी का कारण बन रहा है, बल्कि पुलिस और आम लोगों के बीच तनाव को भी उजागर कर रहा है।