उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर हत्या, विपक्ष ने घेरा

राजधानी पटना में सरेराह कारोबारी की हत्या कर दी गई है। देर रात हुई इस वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे हैं। वहीं, चुनावों के नजदीक जाते बिहार में विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है।

Share This Article:

पटना: खबर बिहार की राजधानी पटना से है। शुक्रवार देर रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के नजदीक बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की बदमाशों ने गोलीमार हत्या कर दी गयी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों तक पहुंचने की को​शिश कर रही है। फिर भी, राजधानी के पॉश इलाके में हुई इस वारदात से बिहार की कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल उठ रहे हैं। चुनावी साल में पूरा विपक्ष बिहार सरकार पर हमलावर है। विपक्ष ने इस वारदात को बिहार का जंगलराज में तब्दील होना बताया है। उधर, उद्योगपति पर हमले की सूचना मिलते ही देर रात पूर्णिया लोकसभा से सांसद पप्पू यादव अस्पताल पहुंच गए।

कब और कैसे हुई वारदात
जानकारी के अनुसार, उद्योगपति गोपाल खेमका पर उनके आवास के पास ही हमला हुआ। हमलावरों ने गांधी मैदान रामगुलाम चौक ​स्थित होटल पनाश के बगल में कटारका निवास के पास उनके सिर में बंदूक सटाकर गोली मार दी। आनन-फानन में उनको मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमले के वक्त गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से अपने घर के लिए लौट रहे थे।

कौन है गोपाल खेमका?
गोपाल खेमका की गिनती बिहार के बड़े उद्योगपतियों में होती रही है। एमबीबीएस तक की पढ़ाई करने के बाद वह अस्पताल के बिजनेस से जुड़ गए। उसके बाद उन्होंने कई फै​​क्ट्री खोली। उनके पेट्रोल पंप की सीरीज भी है। वह गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से भी जुड़े हुए थे। पहले वह क्लब के सचिव रहे। इस वक्त खेमका क्लब के सदस्य थे।

परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाया सवाल
गोपाल खेमका के छोटे भाई शंकर खेमका ने पटना पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। शंकर खेमका का आरोप है कि घटना स्थल से महज 300 मीटर दूसरी पर गांधी मैदान थाना स्थित है। बावजूद इसके पुलिस को घटना स्थल तक पहुंचने में डेढ़ घंटे लग गये।

सांसद पप्पू यादव पहुंचे अस्पताल
घटना के जानकारी के बाद मौके पर पूर्णिया लोकसभा सांसद पप्पू यादव पहुंच गए। नीतीश कुमार सरकार पर सवाल खड़ा किया। पप्पू यादव ने एक्स सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि नीतीश जी! बिहार को बख्श दीजिये। महा गुंडाराज में कोई सुरक्षित नहीं है। अपराधियों का अभ्यारण्य बन गया, बिहार!

2018 में बेटे की भी हुई थी हत्या
2018 में उद्योगपति गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने उस मामले में मस्तु सिंह नामक अपराधी को गिरफ्तार किया था। जेल से निकलने के बाद मस्तु सिंह की भी हत्या कर दी गई थी।

विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, थाने से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या! हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है, लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? क्योंकि इसे ही शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते है।
उधर, बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश एक्स पर लिखा, पटना में गांधी मैदान के पास प्रदेश के प्रतिष्ठित उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना न केवल भयावह है, बल्कि बिहार की गिरती कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न भी लगाती है। गुंडाराज अब कैंसर की तरह पूरे राज्य में फैल चुका है! मुख्यमंत्री जी, आखिर आपको होश कब आएगा?

बचाव की मुद्रा में सत्ता पक्ष, सख्त कार्रवाई का भरोसा
दूसरी तरफ सत्ता पर बचाव की मुद्रा में है। एनडीए के नेता सिर्फ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिला रहे हैं। बिहार बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि गोपाल खेमका की हत्या में शामिल आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। जो भी इस हत्याकांड में शामिल है, उनके ​खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह सीएम नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार है। यहां किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा।

Suman

santshukla1976@gmail.com http://www.newgindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें

कैटेगरीज़

हम वह खबरची हैं, जो खबरों के साथ खबरों की भी खबर रखते हैं। हम NewG हैं, जहां खबर बिना शोरगुल के है। यहां news, without noise लिखी-कही जाती है। विचार हममें भरपूर है, लेकिन विचारधारा से कोई खास इत्तेफाक नहीं। बात हम वही करते हैं, जो सही है। जो सत्य से परामुख है, वह हमें स्वीकार नहीं। यही हमारा अनुशासन है, साधन और साध्य भी। अंगद पांव इसी पर जमा रखे हैं। डिगना एकदम भी गवारा नहीं। ब्रीफ में यही हमारा about us है।

©2025 NewG India. All rights reserved.

Contact Us  |  Privacy Policy  |  Terms of Use