नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir khan) की 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, लेकिन इस फिल्म से जुड़े कई किस्से आज भी चर्चा में रहते हैं। इस फिल्म में आमिर ने फिरंगी मल्लाह का किरदार निभाया था, और उनके साथ फातिमा सना शेख मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आई थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर ने खुलासा किया कि इस फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस को चुनना कितना मुश्किल रहा था और फातिमा के साथ उनके रोमांटिक ट्रैक को लेकर उठे सवालों का उन्होंने किस तरह जवाब दिया।
फातिमा को क्यों चुना गया?
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में फातिमा सना शेख को कास्ट करने से पहले निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य ने कई टॉप अभिनेत्रियों से संपर्क किया था। आमिर ने बताया कि दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर जैसी कई बड़ी अभिनेत्रियों ने इस प्रोजेक्ट को ठुकरा दिया था। आखिरकार फातिमा सना शेख को फिल्म में लिया गया, जिन्होंने आमिर के साथ ‘दंगल’ में उनकी बेटी का किरदार निभाया था। लेकिन ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में फातिमा, आमिर के किरदार की प्रेमिका के रूप में दिखीं।
निर्देशक को थी ये चिंता
एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य इस बात को लेकर चिंतित थे कि ‘दंगल’ में फातिमा के पिता की भूमिका निभाने के बाद अब उनके साथ रोमांटिक सीन करना दर्शकों को अटपटा लग सकता है। निर्देशक ने कहा, हम आपके और फातिमा के बीच रोमांटिक ट्रैक नहीं जोड़ सकते।
‘दंगल’ में वह आपकी बेटी थी, तो अब वह आपकी प्रेमिका का किरदार कैसे निभा सकती हैं? दर्शक इसे स्वीकार नहीं करेंगे। इस पर आमिर ने हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया, मैं न तो असल जिंदगी में उनका बाप हूं, और न ही उनका बॉयफ्रेंड। हम बस एक फिल्म बना रहे हैं। आमिर ने यह भी कहा कि दर्शक इतने समझदार हैं कि वे ऑन-स्क्रीन किरदारों को वास्तविकता से जोड़कर नहीं देखते।
अमिताभ-वहीदा का उदाहरण
आमिर ने अपनी बात को और स्पष्ट करने के लिए दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि इन दोनों ने कई फिल्मों में मां-बेटे और प्रेमी-प्रेमिका, दोनों तरह के किरदार निभाए हैं। आमिर ने जोर देकर कहा, दर्शक इतने नासमझ नहीं हैं कि वे किरदारों को असल जिंदगी समझ लें। अगर उनकी ऐसी सोच हैं, तो हम अपने दर्शकों की समझ को कम आंक रहे हैं।
कमजोर स्क्रिप्ट थी वजह
आमिर ने यह भी स्वीकार किया कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की स्क्रिप्ट कमजोर थी, जिसके चलते कई अभिनेत्रियों ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। उन्होंने बताया, हमने इस फिल्म के लिए पूरी इंडस्ट्री से संपर्क किया था। दीपिका, आलिया, श्रद्धा-किसी ने भी हामी नहीं भरी। कोई भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनना चाहता था। आखिरकार फातिमा सना शेख ने इस किरदार को निभाया, लेकिन फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला।
आमिर की यह बातें न सिर्फ उनकी प्रोफेशनल सोच को दर्शाती हैं, बल्कि यह भी बताती हैं कि वह दर्शकों की समझ पर कितना भरोसा करते हैं। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ भले ही न चली, लेकिन इस फिल्म से जुड़े ये किस्से आज भी लोगों का ध्यान खींचते हैं।