IND vs ENG: टीम इंडिया के Head Coach के रूप में किसका प्रदर्शन कैसा?

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कोच गौतम गंभीर की रणनीति भी परीक्षा में होगी। गौतम गंभीर से पहले रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ इंग्लैंड में टीम इंडिया के कोच रह चुके हैं।

Share This Article:

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test 2025) के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला लीड्स में मेजबान टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया। अब दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा, जहां युवा भारतीय टीम (Indian Team) की अगुआई कर रहे शुभमन गिल की नजरें सीरीज में वापसी पर होंगी।
पहले टेस्ट में हार के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर (Team India Head Coach Gautam Gambhir) की रणनीति और टीम चयन पर सवाल उठे हैं। अब बर्मिंघम टेस्ट उनके लिए अहम साबित हो सकता है। टीम इंडिया (Team India) के फील्डिंग प्रदर्शन पर भी आलोचना हुई है, हालांकि कुछ मौकों पर खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया।

इंग्लैंड में भारतीय कोचों का प्रदर्शन
इंग्लैंड के दौरे पर भारत के पिछले कोचों के रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से पहले रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अगुवाई में टीम ने मिश्रित प्रदर्शन किया।

  • रवि शास्त्री के कार्यकाल के दौरान, भारत ने 2018 और 2021 में इंग्लैंड का दौरा किया। 2018 में, भारत 4-1 से हारा, जबकि 2021 में भारत चार टेस्ट के बाद 2-1 से आगे था। हालांकि, कोविड के कारण आखिरी टेस्ट 2022 में खेला गया, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा। कुल मिलाकर शास्त्री की कोचिंग में इंग्लैंड में खेले गए 10 टेस्ट में भारत ने 3 जीते, 6 हारे और 1 ड्रॉ रहा।
  • राहुल द्रविड़ के कोच रहते भारत ने 2021 की बची हुई टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 2022 में और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 2023 में खेला, लेकिन दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, उनके कार्यकाल में भारत ने 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल और 2024 टी20 विश्व कप में जीत हासिल की। कुल 144 मैचों में भारत ने 103 मैच जीते, जीत प्रतिशत 71% रहा।
  • गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद, भारत का टेस्ट प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। टीम ने अब तक उनके नेतृत्व में 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें केवल 3 में जीत मिली है। घरेलू मैदान पर न्यूज़ीलैंड से क्लीन स्वीप झेलने के बाद भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ा।

सीमित ओवरों में संतुलित रिकॉर्ड
हालांकि, टी20 फॉर्मेट में गंभीर के नेतृत्व में भारत ने दमदार प्रदर्शन किया है। टीम ने उनके कोच रहते 15 में से 13 टी20 मुकाबले जीते हैं। वनडे में भी शुरुआती हार के बाद भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार 8 मुकाबले जीते और इसी दौरान 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी अपने नाम किया।
अब देखना होगा कि क्या गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में भी वापसी कर पाएगी या आलोचनाओं का सिलसिला और लंबा खिंचेगा। बर्मिंघम टेस्ट इस सिलसिले में निर्णायक साबित हो सकता है।

NewG Network

contact@newgindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें

कैटेगरीज़

हम वह खबरची हैं, जो खबरों के साथ खबरों की भी खबर रखते हैं। हम NewG हैं, जहां खबर बिना शोरगुल के है। यहां news, without noise लिखी-कही जाती है। विचार हममें भरपूर है, लेकिन विचारधारा से कोई खास इत्तेफाक नहीं। बात हम वही करते हैं, जो सही है। जो सत्य से परामुख है, वह हमें स्वीकार नहीं। यही हमारा अनुशासन है, साधन और साध्य भी। अंगद पांव इसी पर जमा रखे हैं। डिगना एकदम भी गवारा नहीं। ब्रीफ में यही हमारा about us है।

©2025 NewG India. All rights reserved.

Contact Us  |  Privacy Policy  |  Terms of Use