समस्तीपुर: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का मानना है कि हम सभी में ऋषि वेद व्यास का डीएनए का है। कोई मल्लाह, कुशवाहा, ब्राह्मण नहीं। केंद्रीय मंत्री रविवार समस्तीपुर के उजियारपुर स्थित महेशपट्टी में आयोजित महर्षि वेद व्यास जयंती सह मछुआरा सम्मेलन में बोल रहे थे।
कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने लोगों से सवाल किया, यहां कई लोग बैठे हैं। कोई आदमी हाथ उठाए और बताए कि उनका गोत्र क्या है। एक शख्स ने कहा- कश्यप। दूसरे से पूछा कि आपकी जाति क्या है, जवाब मिला- मल्लाह। मंत्री ने कहा मल्लाह, कुशवाहा, ब्राह्मण आप लोग गोत्र का मतलब समझते हैं। अगर डीएनए टेस्ट हो गया तो वेदव्यास ऋषि का डीएनए आएगा। यहां कोई मल्लाह, कुशवाहा और ब्राह्मण नहीं होगा।
मोदी के भारत में जाति के नाम पर नफरत फैलाने वालों की जगह नहीं
नित्यानंद राय ने कहा कि जो समाज बलिदान देता है, इतिहास उसी का होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत में जाति के नाम पर नफरत पर फैलाने वाले की अब कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही गोत्र सम्मेलन करने वाले हैं। हालांकि, यह सम्मेलन कब और कहां होगा इसके बारे में उन्होंने जानकारी नहीं।
मुकेश सहनी का भी मंत्री ने किया जिक्र
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार अति पिछड़ों का सम्मान करती है। मल्लाह जाति के लोगों को उचित सम्मान और पद दिया है। पीएम मोदी जो कहते हैं कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ उस पर वह खरे उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मछुआरा समाज को बांटना चाहते हैं, जनता ऐसे लोगों से सतर्क रहे। उन्होंने कहा कि मुकेश साहनी को भाजपा ने सम्मान और पद दोनों दिया था, लेकिन अब उनके लिए रास्ते बंद हो गए।
केंद्रीय मंत्री निषाद बोले- अपने समाज को जगाने आया हूं
मुजफ्फरपुर के सांसद राज भूषण चौधरी ने कहा है कि मछुआरा सम्मेलन के माध्यम से निषाद समाज को जागृत करने आए हैं, उन्हें शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में उनका विकास कैसे हो इस पर चर्चा करने के लिए आए हैं।
उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में सड़क बिजली स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। पहले सड़क में गड्डा था या गड्ढे में सड़क थी, इस तस्वीर को बिहार में बदला गया है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के पुनर्निरीक्षण का काम चल रहा है। इससे बांग्लादेशियों का नाम हटेगा।
एनडीए सरकार मछली पालन के लिए सब्सिडी योजना लेकर आई, ताकि विकास हो
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार मछुआरों के विकास के लिए मछली पालन के लिए सब्सिडी योजना लेकर आई है, ताकि उनका विकास हो सके। उन्होंने बताया कि हाल ही में वह छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे, जहां उन्होंने मल्लाहों के लिए छात्रावास की नींव रखी है। पूरे देश भर में मल्लाहों के विकास के लिए काम हो रहा है।
वक्फ कानून पर बोले राय
तेजस्वी यादव की ओर से वक्फ कानून को लेकर गांधी नगर में चल रहे सम्मेलन में दिए गए बयान पर नित्यानंद राय ने कहा कि अब इससे कुछ होने जाने वाला नहीं है। मुसलमान समाज यह समझ चुका है कि वक्फ कानून गरीब मुसलमान के हित में है। पहले यह बोर्ड चंद मुसलमानों की जेब की संस्था बनकर रह गई थी। इस बिल के आने से गरीब मुसलमान का विकास होगा।