IND vs AUS: विराट और रोहित का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा? CA देगा विदाई

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब टेस्ट और टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। दोनों दिग्गज अब सिर्फ वनडे प्रारूप में सक्रिय हैं और माना जा रहा है कि वे 2027 वर्ल्ड कप से पहले इस फॉर्मेट से भी संन्यास ले सकते हैं।

Share This Article:

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी, विराट कोहली और रोहित शर्मा, इस साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी बार कंगारुओं की धरती पर वनडे क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं। दोनों खिलाड़ी पहले ही टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और अब केवल वनडे क्रिकेट में ही सक्रिय हैं। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस दौरे को खास बनाने की तैयारी में है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने इस बारे में कहा, “यह संभव है कि यह विराट कोहली और रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में आखिरी दौरा हो। यदि ऐसा होता है, तो हम उनके शानदार करियर का सम्मान करना चाहेंगे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को जो दिया है, उसकी सराहना की जानी चाहिए।”

रोहित और विराट का वनडे में प्रदर्शन
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अब तक 273 मुकाबलों में 48 की औसत और 92 की स्ट्राइक रेट से 11,168 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 36 शतक और कई यादगार पारियां खेली हैं।
वहीं, विराट कोहली ने 302 मैचों में 57 की औसत से 14,181 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 51 शतक और 74 अर्धशतक दर्ज हैं। ये आंकड़े खुद बयां करते हैं कि दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट को कितना योगदान दिया है।

 संभावित भारतीय स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयनकर्ताओं के पास लगभग वही खिलाड़ी होंगे, जो वर्तमान वनडे टीम का हिस्सा हैं। संभावित टीम इस प्रकार हो सकती है:

बल्लेबाज और ऑलराउंडर:

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • विराट कोहली
  • शुभमन गिल
  • श्रेयस अय्यर
  • केएल राहुल (विकेटकीपर)
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • नितीश कुमार रेड्डी
  • हार्दिक पंड्या
  • रवींद्र जडेजा
  • अक्षर पटेल

गेंदबाज:

  • जसप्रीत बुमराह
  • मोहम्मद सिराज
  • प्रसिद्ध कृष्णा
  • कुलदीप यादव (स्पिन)
  • वरुण चक्रवर्ती (स्पिन)

इस दौरे को विराट और रोहित के करियर का अंतिम विदेशी पड़ाव माना जा रहा है, ऐसे में यह सीरीज भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए भी बेहद खास होने वाली है।

NewG Network

contact@newgindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें

कैटेगरीज़

हम वह खबरची हैं, जो खबरों के साथ खबरों की भी खबर रखते हैं। हम NewG हैं, जहां खबर बिना शोरगुल के है। यहां news, without noise लिखी-कही जाती है। विचार हममें भरपूर है, लेकिन विचारधारा से कोई खास इत्तेफाक नहीं। बात हम वही करते हैं, जो सही है। जो सत्य से परामुख है, वह हमें स्वीकार नहीं। यही हमारा अनुशासन है, साधन और साध्य भी। अंगद पांव इसी पर जमा रखे हैं। डिगना एकदम भी गवारा नहीं। ब्रीफ में यही हमारा about us है।

©2025 NewG India. All rights reserved.

Contact Us  |  Privacy Policy  |  Terms of Use