नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर भारत का सबसे महंगा और विशाल टीवी बिक गया है। TCL की 115 इंच की X955 Max TV को 30 लाख रुपये में खरीदा गया। यह टीवी इतना बड़ा है कि यह आपके कमरे की पूरी दीवार को कवर कर सकता है। यह दुनिया की सबसे बड़ी QD- Mini LED television है, जो 4K Ultra HD रेजोल्यूशन (3840 × 2160 पिक्सल) के साथ आती है और इसमें 12 स्पीकर का ऑडियो सिस्टम है।
Max TV की खास विशेषताएं
इसमें 115 इंच की विशाल स्क्रीन, जो कमरे की दीवार जितनी बड़ी हो सकती है । यह Dolby Vision को सपोर्ट करती है, जो शानदार विजुअल अनुभव देता है। ब्राइटनेस 5000 निट्स की चमक, 20,000 लोकल डिमिंग जोन और 98 DCI- P3 कलर कवरेज के साथ बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी।
प्रोसेसर TCL AiPQ Pro प्रोसेसर, जो AI की मदद से रंग, कॉन्ट्रास्ट और स्पष्टता को बेहतर बनाता है। इसमें 3 GB रैम और 64 GB स्टोरेज है। ऑडियो Onkyo 6.2.2 Hi- Fi सिस्टम, 12 स्पीकर, 120W आउटपुट और Dolby Atmos के साथ सिनेमाई ध्वनि अनुभव। गेमिंग 144Hz रिफ्रेश रेट, Free Sync Premium Pro और Game Master टेक्नोलॉजी गेमिंग के लिए बेहतरीन अनुभव देती है। कनेक्टिविटी Google television, Apple AirPlay2 और HomeKit को सपोर्ट करता है।
इसमें WiFi 6, Bluetooth 5.2 और HDMI 2.1 पोर्ट शामिल हैं। ग्राहकों का बढ़ता भरोसा TCL इंडिया के प्रमुख फिलिप जिया ने कहा, यह बिक्री सिर्फ एक टीवी की बिक्री नहीं, बल्कि भारत में प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए ई- कॉमर्स की बढ़ती संभावनाओं का प्रतीक है। वहीं, फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट राकेश कृष्णन ने बताया कि उनकी कंपनी छोटे शहरों तक भी हाई- एंड टेक्नोलॉजी पहुंचा रही है । यह टीवी उन लोगों के लिए है, जो घर पर ही सिनेमाघर जैसा अनुभव चाहते हैं।